1.5 लीटर डीजल इंजन पर काम कर रही है मारुति-
दरअसल सुजुकी दशकों से फिएट के 1.3-लीटर मल्टी-जेट इंजन पर निर्भर रही है और इसी के जरिए वह अपनी मास मार्केट डीजल गाड़ियों ( naruti diesel cars )को पेश करती रही है। अब फिएट अपने इंजन को नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड नहीं कर रही है ऐसे में कंपनी अपना 1.5 लीटर डीजल इंजन ( diesel engine ) डिवेलप कर रही है। मारुति सुजुकी की दूसरी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां हुंडई, एमऐंडएम, टाटा मोटर्स और होंडा कार्स BS-VI नॉर्म्स का पालन करने के लिए अपने 1.5-लीटर डीजल इंजनों को अपग्रेड कर रही हैं।
हालांकि ये तय है कि मार्केट में मारुति 1.5 लीटर डीजल इंजन लाएगी लेकिन ये कब तक आएगा इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। कंपनी ने BS-VI नॉर्म्स वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन पर काम शुरू कर दिया है। और उम्मीद है कि 2021 में कंपनी इस मार्केट में अपना आगाज फिर से कर सकती है।
सूत्रों की मानें तो मारुति ये डीजल इंजन पहले सियाज ( maruti suzuki ciaz ), अर्टिगा और एस-क्रॉस में लगा सकती है। बाद में इसे विटारा ब्रेजा और इसी एसयूवी के 7 सीटर वर्जन में लगाएगी।
Maruti के नक्शे कदम पर Tata Motors , कंपनी ने छोटी डीजल कारें न बनाने का किया ऐलान