वीडियो: सोशल मीडिया पर D 250 नाम से आया बजाज डॉमिनर 250 का टीजर
आपको बता दें कि मार्च 2019 में जिप्सी का उत्पादन बंद हो गया है। लेकिन इंडियन आर्मी ने 3051 यूनिट्स की मांग की जिस वजह से कंपनी ने इन कारों का उत्पादन फिर से शुरू किया गया है। सुरक्षा कारणों से बंद किये जाने के बावजूद भी सेना की मांग को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मंत्रालय ने खास इजाजत दी थी। यही वजह है कि ये कार आम आदमी के लिए उपलब्ध नहीं होगी ।
ऑफरोडिंग पसंद करने वालों के बीच जिप्सी बेहद पॉपुलर है। इंजन की बात करें तो जिप्सी में 1.3 लीटर जी-सीरीज पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 80 बीएचपी का पॉवर व 130 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस फोर-व्हील ड्राइव की डिमांड अभी भी काफी है लेकिन कंपनी ने इसे bs6 इंजन में अपग्रेड नहीं किया है।