यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी सिर्फ इस गाड़ी का इंजन नहीं बल्कि कई सारे और अपडेट डेने की भी तैयारी है । अभी हाल ही में कंपनी ने इस कार के सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया था। एबीएस, एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर के बाद इस कार में और भी सेफ्टी फीचर्स दिये जा सकते हैं।
इस शहर में पानी से कार धोने पर लगेगा 25000 का जुर्माना, जानें इसके पीछे की वजह
इंजन में होगा बदलाव- कंपनी ईको को बीएस-6 मानक के अनुसार भी अपडेट करने वाली है तथा इसके लिए मारुति सुजुकी इसके 1.2 लीटर जी-सीरीज पेट्रोल इंजन को अपडेट करने वाली है। वर्तमान में यह इंजन 73 बीएचपी व 101 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।
वहीं सीएनजी मॉडल में यह इंजन 63 बीएचपी व 85 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। आपको बता दें कि मारुति इको पहले की तरह 5-सीटर, 7-सीटर और कार्गो वैन ऑप्शन में मिलती है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 15.37 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरियंट का माइलेज 21.94 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।