मारुति सुजुकी बलेनो सबसे तेज 7 लाख का आंकड़ा छूने वाली कार बन गई है। वैसे तो इस कार को लॉन्चिंग के वक्त से ही लोगों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा था लेकिन फेसलिफ्ट अवतार में आने के बाद ये कार और भी अधिक स्टाइलिश हो गई है। आलम ये है कि honda Jazz, Elite 20 जैसी कारें इसके सामने फेल हो गई हैं।
Maruti की कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, 70000 रुपए तक की होगी बचत
पिछले पांच साल से हर साल इसकी बिक्री में बढ़ोत्तरी की जा रही है, लेकिन इस वित्तीय वर्ष इसकी बिक्री में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले साल अप्रैल-जनवरी तक इसमें 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। लॉन्च के 52 महीनों बाद 13,860 यूनिट प्रति महीने के औसत बिक्री से बलेनो ने 7 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस कार ने ये उपलब्धि कैसे हासिल की । दरअसल Maruti Suzuki Baleno के फीचर्स इसे हर आम-ओ-खास की फेवरेट कार बनाते हैं। कौन से हैं वो फीचर्स आप भी पढ़ें-
Maruti Baleno ने बनाया नया रिकॉर्ड, 4 साल में बिकीं 6.5 लाख कारें
हर वर्ग का रखा है ध्यान-