इंजन और पॉवर-
Maruti Vitara Brezza – 2020 Vitara Brezza Facelift में नया BS6 कम्प्लायंट वाला 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन लगाया हैं, जो 103 bhp की मैक्सिमम पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है, इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है। माइलेज की बात करें तो नई ब्रेजा का मैन्युअल वर्जन 17.03 kmpl की माइलेज देता है जबकि इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 18.76 kmpl की माइलेज देता है। ये कार फिलहाल सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में मिलती है।
Mahindra XUV300 – Mahindra XUV300 के इंजन की बात की जाए तो इसमें पहला 1497cc इंजन आता है जो कि 3750 Rpm पर 115 Hp की पावर और 1500-2500 Rpm पर 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसमें दूसरा 1197cc का इंजन आता है जो कि 5000 Rpm पर 108.59 Hp की पावर और 2000-3500 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस Compact Suv की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1821 mm, ऊंचाई 1625 mm, व्हीलबेस 2600 mm और फ्यूल टैंक 42 लीटर का है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस Compact Suv के फ्रंट में disc ब्रेक और रियर में disc ब्रेक है। कीमत के मामले में Mahindra XUV300 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8,10,000 रुपये है।
फीचर्स-
Mahindra XUV300- यह एसयूवी चार वेरियंट (W4, W6, W8 और W8 (O)) में उपलब्ध है। एक्सयूवी300 में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, सभी वील्ज में disc ब्रेक, एलईडी टेल लाइट्स और चारों पावर विंडो जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी बेस वेरियंट से ही दिए गए हैं।
W8 वेरियंट में ड्युअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। टॉप वेरियंट W8 (O) में फ्रंट पार्किंग सेंसर, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज, सनरूफ और 7-एयरबैग्स दिए गए हैं।
अगर बात करें brezza के फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें नई फ्रंट ग्रिल और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और हेडलैम्प दिए हैं। इसके अलावा इसमें नया बंपर देखने को मिलता है। वहीं इसमें नए फॉग लैम्प्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें बुल-बार स्किड प्लेट दिए गए हैं। इतना ही नहीं इसमें 16 इंच ड्यूल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम में लाइव ट्रैफिक अपडेट, व्हीकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।