Mahindra XUV300 की 40000 यूनिट्स बिकीं, देखें वीडियो
फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV e-KUV की पहली झलक दुनिया को दिखाएगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने बताया, ‘हम e-KUV को अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लॉन्च करेंगे। इसके जरिए हम शेयर्ड मोबिलिटी सेगमेंट पर जोर देंगे। इसकी कीमत 9 लाख रुपये से कम होगी।’
इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर निगाह-
कंपनी आने वाले वक्त में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट मार्केट में बड़ा शेयर चाहती है यही वजह है कि महिन्द्रा लगातार इस दिशा में काम कर रहा है। इसके अलावा कंपनी दरअसल 2030 तक ड्राइव के जरिए कवर की जाने वाली कुल दूरी में 35 पर्सेंट हिस्सेदारी शेयर्ड मोबिलिटी सर्विस प्रोवाइडर्स की होगी। हमारा अनुमान है कि इनमें से आधी इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी। इसीलिए कंपनी इलेक्ट्रिक कारों में इंवेस्ट कर रही है। कंपनी पहले ही पार्टनरशिप के जरिए इलेक्ट्रिक फ्लीट ऑपरेटर लीथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज को 1000 इलेक्ट्रिक वीइकल सप्लाई कर चुका है।
2020 के अंत तक लॉन्च होगी Mahindra XUV500, फीचर्स और लुक्स की डीटेल हुई लीक
कॉस्ट कम करने की कवायद-
हम इलेक्ट्रिक वीइकल की कॉस्ट 8-10 पर्सेंट घटाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर पावर स्लैब्स घटाने, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने और इलेक्ट्रिक वीइकल के फाइनैंस को आसान बनाने पर काम किया जाए, तो एग्रीगेटर्स इन्हें प्राथमिकता जरूर देंगे।