Ford Model T ( फोर्ड मॉडल टी )
ऑटोमोबाइल के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित कारों में फोर्ड मॉडल टी का ऐतिहासिक महत्व है। दरअसल कुछ खास मौकों पर महात्मा गांधी इस कार का इस्तेमाल करते थे। आपको बता दें कि महात्मा गांधी जब बरेली सेंट्रल जेल से रिहा हुए थे तब उन्होंने एक विशाल रैली को संबोधित करने के लिए 1927 में उत्तर प्रदेश में फोर्ड मॉडल टी में ही धरना दिया था। महात्मा गांधी ने इस कार में बैठकर इसका मान बढ़ाया था। यह विंटेज कार आज भी म्यूजियम में देखने को मिल जाती है।
खुशखबरी : हुंडई की कारों पर शुरू हुआ अब तक का सबसे बंपर डिस्काउंट ऑफर
Studebaker President ( स्टडबेकर प्रेसिडेंट )
कहा जाता है कि इस पुराने स्टडबेकर प्रेसिडेंट का इस्तेमाल महात्मा गांधी ने कर्नाटक के अपने एक दौरे के दौरान किया था। महात्मा गांधी ने इस कार का इस्तेमाल स्वतंत्रता मिलने से पहले किया था। यह फर्स्ट जेनरेशन की स्टडबेकर है जिसे 1926 से 1933 के बीच बनाया गया था।
Packard 120 ( पैकार्ड 120 )
स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के दौरान महात्मा गांधी ने बहुत बार एक सफेद पैकर्ड कार का इस्तेमाल किया था जो उद्योगपति घनश्याम दास बिड़ला की थी। इस का इस्तेमाल गांधी जी ने 1940 के दशक की शुरुआत में किया गया था। लाला श्री राम एक भारतीय व्यापारी और दिल्ली क्लॉथ एंड जनरल मिल्स के संस्थापक सर श्री राम के बारे में भी कहा जाता था कि उनके पास एक सफेद पैकार्ड थी, जिसका उपयोग महात्मा गांधी भी करते थे।