नई दिल्ली: हमारे देश में अभी भी ज्वाइंट फैमिली कल्चर है और यही वजह है कि mpv सेगमेंट की गाड़ियां हमेशा ही मिडिल क्लास में पॉपुलर रही है। अगस्त महीने में इस सेगमेंट में 2 कारों ने दस्तक दी है जिनमें से एक है Maruti xl6 और दूसरी है Renault Triber। दोनों ही कारों की अपनी खासियत है लेकिन देखने वाली बात है कि मिडिल क्लास के लिहाज से कौन सी कार पैसा वसूल है।
मात्र 2100 रुपए में घर ले जा सकते हैं बजाज की ये शानदार बाइक, जानें पूरा ऑफर साइज- सबसे पहले बात करेत हैं साइज की Maruti Suzuki XL6 की लंबाई 4445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1700 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2740 मिलीमीटर है। जबकि रेनॉ ट्राइबर की लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर है। यानि साइज के मामले में मारुति, ट्राइबर पर भारी पड़ती नजर आती है ।
इंजन- इंजन की बात करें तो ट्राइबर में कंपनी ने 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया है। जो 72 PS की मैक्सिमम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसके साथ ही आपको 4-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें 2-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। वहीं Maruti Suzuki XL6 1462 सीसी का K12B Smart Hybrid पेट्रोल इंजन से लैस है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 105 PS की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति एक्सएल 6का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। जो आपको 4-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिलता है। इसमें भी ट्राइबर की तरह 2-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
सिटिंग- मारुति एक्सेल6 में ६ लोगों के बैठने की जगह है जबकि ट्राइबर 7 लोगों के लिहाज से बनाई गई है। यानि सिटिंग अरेंजमेंट के लिहाज से देखा जाए तो ट्राइबर बाजी मारती नजर आती है।
कीमत- अब बात करते हैं सबसे इंपॉर्टेंट पहलू यानि कीमत की। ट्राइबर को कंपनी ने 4.95 लाख की बेहद सस्ती कीमत पर ल़ॉन्च किया है। इतनी सस्ती कीमत में 7 सीटर कार मिलना अपने आप में एक बड़ी अचीवमेंट है। वहीं मारुति एक्सएल6 की बात करें तो इसकी कीमत 9,79,689 रुपये से शुरू होती है। जो ट्राइबर की लगभग दोगुनी है। यानि कीमत के लिहाज से भी ट्राइबर कहीं ज्यादा अफोर्डेबल है।