कार रिव्‍यूज

FastTag के बारे में अभी तक हैं अनजान तो यहां पर जानें सबकुछ

FastTag से कैशलेस हो जाएंगे टोल प्लाज़ा
हाइवे पर कम हो जाएगी जाम की समस्या
सरकार की तरफ से फ्री में लगाए जा रहे हैं फास्ट टैग

Nov 27, 2019 / 03:48 pm

Vineet Singh

Fast Tag

नई दिल्ली: देश के प्रमुख राजमार्गों पर जब भी आपको ( toll plaza ) टोल प्लाज़ा ( fast tag plans on toll plaza ) पर रुकना पड़ता है तो इसकी वजह से आपका समय बर्बाद होता है साथ ही इससे जाम की समस्या भी हो जाती है। इस समस्या से बचने के लिए साथ ही टोल सिस्टम को कैशलेस बनाने के लिए सरकार ने फास्ट टैग ( Fast tag Plans ) तैयार किया है। इस फास्ट टैग की वजह से आप बड़ी ही आसानी से बिना समय खर्च किए हुए टोल से निकल सकते हैं और पैसे आपके अकाउंट से डिजिटली डिडक्ट हो जाएंगे। इस फ़ास्ट टैग को 1 दिसंबर से लागू किया जाना है। ऐसे में आप अगर इस फास्ट टैग के बारे में नहीं जानते हैं तो आज इस खबर में आप फास्टैग के बारे में सब जान सकते हैं।
Ather लॉन्च करेगा सस्ता स्कूटर, एक बार की चार्जिंग में तय करेगा अच्छी-खासी दूरी

क्या काम करेगा फास्ट टैग

फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रूके अपना टोल प्लाजा टैक्स दें सकेंगे। इसके लिए कार की विंडस्क्रीन में फास्टैग लगाया जाता है और इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन ( RFID ) लगा होता है। टोल प्लाजा के पास आते ही टोल पर लगा सेंसर गाड़ी के विंडस्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में आ जाता है और आपके फास्टैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है और आप बिना वहां रूके अपना प्लाजा टैक्स चुका देते हैं।
कैसे खरीदें Fasttag

गाड़ियों के फास्टैग लेने के लिए सरकार ने कई आधिकारिक जगह सुनिश्चित की है जहां आपको अपनी गाड़ी के लिए आसानी से फास्टैग मिल जाएगा। बस उसके लिए आपकी गाड़ी से जुड़े कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
BS6 इंजन से लैस है मारुति की ये कार, 22.6 किमी प्रति लीटर माइलेज और कीमत 3 लाख रुपए

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

फास्ट टैग खरीदने के लिए आपको गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गाड़ी मालिक की फोटो, गाड़ी मालिक का पहचान पत्र ( आईडी प्रूफ ) चाहिए।
यहां से खरीदें Fasttag

फास्टैग आपको एसबीआई ( SBI ), एचडीएफसी ( HDFC ), आईसीआईसीआई ( ICICI ) समेत कई बैंक में मिल जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से संचालित टोल प्लाजा पर, पेटीएम ( Paytm ), अमेजन ( Amazon ) के साथ इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर फास्टैग मिल जाएगा।
13 सालों से बज रहा है इस कार का डंका, 1 लीटर में चलती है 32 किमी कीमत 3 लाख से कम

5 साल तक वैलिड होगा ये फास्टटैग

फास्टैग की वैलिडिटी सिर्फ 5 साल के लिए होगी उसके बाद आपको फिर आपको एक नया फास्टैग अपनी गाड़ी पर लगवाना होगा।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / FastTag के बारे में अभी तक हैं अनजान तो यहां पर जानें सबकुछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.