कार रिव्‍यूज

Kia Seltos के बाद अब QYI को मार्केट में उतारेगी कंपनी, तस्वीरें आई सामने

Kia QYI अगले साल हो सकती है भारत में लॉन्च
QYI है एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी
इस एसयूवी का डिजाइन है बेहद आकर्षक

Nov 16, 2019 / 04:24 pm

Vineet Singh

Kia Qyi

kia Motors ने 22 अगस्त को भारत में अपनी कॉम्पैक्ट suv Kia Seltos से दस्तक दे दी है और कंपनी कई नई कारों पर काम कर रही है और इन्हीं में से एक कार है Kia QYI जिसकी तस्वीरें सामने आ गयी हैं। आपको बता दें कि QUI एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो अगले साल के मध्य तक भारत में लॉन्च की जा सकती है। तस्वीरों में इस कार का लुक देखा जा सकता है। आपको बता दें कि इस कार में सेल्टॉस की तरह ही हाईटेक फीचर्स दिए जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इस कार में और क्या है ख़ास।
रॉयल एनफील्ड की कीमत में लॉन्च हुई Jawa Perak Bobber, जानें क्या है खासियत

आपको बता दें कि Kia QYI को साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द इस कार को वहां पर लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को भारत में आने में आप सभी को अगले साल तक का इन्तजार करना पड़ सकता है। लीक तस्वीरों में कार का डिजाइन ठीक तरह से नहीं समझा जा सकता है क्योंकि कार कवर में है। लेकिन फिरभी कार के बेसिक डिजाइन को समझा जा सकता है।
इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है इसके साथ ही कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।
क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत ने बनाया एक्टर, इन धाकड़ कारों में चलते हैं आदित्य रॉय कपूर

जानकारी के मुताबिक इस कार में सेल्टॉस जैसी टाइगर नोज़ ग्रिल दी जाएगी जो किआ का सिग्नेचर है। इस कार में स्लीक हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी टेललैम्प मिलेंगे। बाकी कार में UVO टेक्नोलॉजी दी जा सकती है इसके अलावा कार में एयर कंडीशनर एयर प्यूरीफायर भी दिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक़ इस कार की कीमत 5 से 8 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Kia Seltos के बाद अब QYI को मार्केट में उतारेगी कंपनी, तस्वीरें आई सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.