सेल्टॉस जैसा नहीं चला Kia Carnival का जादू, बार-बार हो रही है खराब
नई दिल्ली: साल 2019 में Kia Motors ने भारत में किआ सेल्टॉस ( kia Seltos ) को लॉन्च किया था। Kia Seltos 22 अगस्त को लॉन्च की गई थी और तब से लेकर अब तक इसके हज़ारों यूनिट्स बिक चुके हैं। Auto Expo 2020 के दौरान किआ मोटर्स ने भारत में किआ कार्निवल को लॉन्च किया था। इस कार को पंजाब के एक शख्स ने खरीदा था। खरीदने के बाद से ही लगातार इस कार के अलाइनमेंट में खराबी का रही है और अब कंपनी ने भी इस कार को ठीक करने को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं।