Hyundai Venue का धमाका, 1 लाख यूनिट कारों की बिक्री
नए साल पर मिली जानकारी-
इसकी जानकारी Hyundai Group ग्रुप के एग्जीक्युटिव वाइस चेयरमैन यूसन चंग ने दी। ये मॉडल्स 2025 तक मार्केट में कदम रखेंगे और इनमें 13 हाइब्रिड, 6-प्लग इन हाइब्रिड, 23 बैटरी इलेक्ट्रिक वीइकल और 2 फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वीइकल होंगे।
इस साल हुंडई मोटर ग्रुप ( Hyundai Motor Group ) कुछ एसयूवी के हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड वेरियंट लाकर अपने इलेक्ट्रिफाइड मॉडल्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाएगा। इनमें हुंडई टूसॉन ( Hyundai TUSCON ) और सैंटा फे ( Hyundai Santa fe ) जैसी एसयूवी शामिल हैं।
पर्यावरण के लिए hyundai का योगदान, Dry Wash के जरिए बचाया 33 लाख लीटर पानी
‘अर्बन एयर मोबिलिटी’ पहल के तहत Hyundai फ्लाइंग कार बनाने की योजना पर काम कर रहा है इसके अलावा कंपनी ऑटोनॉमस वीइकल डिवेलप करने पर भी काम कर रही है। आपको मालूम हो कि फिलहाल hyundai के पास 9 इलेक्ट्रिक कारें हैं और कंपनी ने 2019 में Hyundai Kona को लॉन्च किया था। 2025 तक इनकी संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी ।