लॉन्च हुई धांसू फीचर्स वाली सब कॉम्पैक्ट SUV hyundai venue , कीमत 6.5 लाख से शुरू
फ्यूल एफिशिएंसी या माइलेज एक ऐसी चीज है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा मायने रखती है और आपको बता दें कि माइलेज के मामले में वेन्यू (hyundai Venue ) को लेकर कंपनी ने जो दावा किया है। वो बाकी सबकी तुलना में काफी बेहतर है। तो चलिए आप भी जान लीजिए कि सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट की Maruti Suzuki Brezza, tata nexon और Ford EcoSportऔर venue में किसका माइलेज कितना है। यानि 1 लीटर में वो कितना चलती है।
फ्यूल एफिशिएंसी या माइलेज एक ऐसी चीज है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा मायने रखती है और आपको बता दें कि माइलेज के मामले में वेन्यू (hyundai Venue ) को लेकर कंपनी ने जो दावा किया है। वो बाकी सबकी तुलना में काफी बेहतर है। तो चलिए आप भी जान लीजिए कि सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट की Maruti Suzuki Brezza, tata nexon और Ford EcoSportऔर venue में किसका माइलेज कितना है। यानि 1 लीटर में वो कितना चलती है।
Hyundai Venue को कंपनी ने तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120 PS का पावर और 172 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करेगा। इस मोटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और यहां इन-हाउस डेवलप्ड 7-स्पीड डबल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) का भी ऑप्शन दिया गया है।
गाड़ी पर विनाइल कोटिंग कराने से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो होगी मुसीबत वेन्यू (venue ) के साथ 1.2-लीटर MPI पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। ये इंजन 83 PS का पावर और 115 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। यहां 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा। अब डीजल इंजन की बात करें तो यहां 1.4-लीटर यूनिट दिया गया है, जो 90 PS का पावर और 220 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। यहां 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
venue का माइलेज –
पेट्रोल वेरिएंट कारों का माइलेज-
इंजन | माइलेज |
1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन- | 18.27kmpl |
1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 7 स्पीड ट्रांसमिशन | 18.15kmpl |
1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन | 17.52kmpl |
1.4- लीटर डीजल इंजन6-speed मैनुअल ट्रांसमिशन | 23.70kmpl |
hyundai Venue | Ford eco sport | Tata Nexon | |
इंजन | 1.2-litre/1-litre turbocharged | 1.5-litre/1.0-litre turbocharged | 1.2-litre turbocharged |
फ्यूल एफिशिएंसी | 17.52kmpl / 18.27kmpl, 18.15kmpl | 17kmpl, 14.8kmpl / 18.1kmpl | 17kmpl / 16kmpl |