Corona Virus Impact : सूटकेस में पार्ट्स मंगाने को मजबूर हैं ऑटोमोबाइल कंपनियां
बाकी कारों पर भी दे रही है डिस्काउंट-
हुंडई सिर्फ क्रेटा नहीं बल्कि अपनी बाकी कारों पर भी डिस्काउंट दे रही है । जिनमें बीएस4 इंजन वाली Elantra (पेट्रोल/डीजल) पर 2.5 लाख रुपये तक, Tucson पर 2.5 लाख रुपये तक, ह्यूंदै Verna पर 90,000 रुपये और bs6 इंजन वाली सैंट्रो ( santro ) तक शामिल है । आपको बता दें कि सैंट्रो पर कंपनी 55,000 रुपये तक के बेनेफिट दे रही है।
BS4 कंप्लायंट Hyundai Creta फिलहाल 3 इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। यह SUV 1.6 लीटर ड्यूल VTVT पेट्रोल, 1.6 लीटर CRDi डीजल और 1.4 लीटर CRDi डीजल ऑप्शन में उपलब्ध है। अपने फीचर्स और परफार्मेंस की वजह से ये कार अपने सेगमेंट में बहुत पसंद की जाती है ।
hyundai का दावा 1 लीटर में 23 किमी से ज्यादा चलेगी नई hyundai i20, कीमत 6 लाख से कम
इन कारों से है टक्कर – Creta का मुकाबला kia Seltos और XUV500, और brezza के साथ होता है।