कार रिव्‍यूज

Hyundai Grand i10 neos और Maruti Swift Dzire में कौन है ज्यादा दमदार

Hyundai Grand i10 neos vs Swift Dzire
साइज से लेकर फीचर्स तक में है टक्कर

Aug 27, 2019 / 10:30 am

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: Hyundai ने इसी महीने अपनी नई कार Grand i10 NIOS को लॉन्च किया है। ये कार i10 की थर्ड जनरेशन है और कंपनी ने इस 5 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। मार्केट में इस कार की सीधी टक्कर मारुति की Swift Dzire से है । dzire लंबे अरसे से भारतीयों की फेवरेट कार रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इन दोनों कारों में कौन सी कार है पैसावसूल ।

इंजन – इंजन किसी भी कार का दिल होता है। इसीलिए सबसे पहले हम आपको इन दोनों कारों के इंजन के बारे में बताते हैं। ग्रैंड आई10 नियोस में आपको 3 सिलिंडर का 75hp पावर वाला 1.2-लीटर का इंजन मिलेगा। वहीं स्विफ्ट में 1.3-लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 75hp का पावर जनरेट करता है।

Hero का शानदार ऑफर, मात्र 999 रुपए में घर ले जाएं कोई भी स्कूटर

इसके अलावा स्विफ्ट में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है । जो 83hp का पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। Hyundai Grand i10 Neos में भी 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83hp का पावर और 114Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों कारों के इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं।

ओह तेरी ! Jawa की नई बाइक में लग गई जंग, कस्टमर नाराज

माइलेज- Hyundai Grand i10 Neos के पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन में 20.7 किलोमीटर और ऑटोमैटिक में 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल और एएमटी में 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं मारुति स्विफ्ट के माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल इंजन का माइलेज 21.21 किलोमीटर और डीजल इंजन का माइलेज 28.40 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Maruti XL6 या kia Seltos, कौन सी कार खरीदें ?

dzire.jpg

साइज और फीचर्स – फीचर्स की बात करें तो दोनों ही कारों में कमोबेस सारे स्टैंडर्ड फीचर्स है लेकिन साइज में मारुति स्विफ्ट, Hyundai Grand i10 Neos से बाजी मारती नजर आती है। जहां स्विफ्ट की लंबाई 3840mm, चौड़ाई 1735mm, ऊंचाई 1530mm और व्हीलबेस 2450mm है। वहीं Neos की लंबाई 3805mm, चौड़ाई 1680mm, ऊंचाई 1520mm और व्हीलबेस 2450mm है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Hyundai Grand i10 neos और Maruti Swift Dzire में कौन है ज्यादा दमदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.