Hyundai के इस शोरूम में 40000 रुपए से कम में मिल रही है Santro, यहां पढ़ें पूरी खबर
आपको मालूम हो कि Hyundai Venue को कंपनी ने पिछले साल ही इस कार को लॉन्च किया था और इसे लोगों की तरफ से काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था।
एलीट आई20 इनमें से कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में से है। वहीं वेन्यू ( Hyundai Venue) व ग्रैंड आई10 की बिक्री भी अच्छी चल रही है। हुंडई आगामी ऑटो एक्सपो 2020 में नई जनरेशन क्रेटा तथा टक्सन फेसलिफ्ट को उतारने वाली है, कंपनी इसके अलावा कई नए मॉडल को भी प्रदर्शित कर सकती है। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी के नेक्सो कांसेप्ट मॉडल को भारत में देखा गया है। हुंडई इस दौरान ले फिल रोज कांसेप्ट को भी दिखाने वाली है, ऐसे ही इस लिस्ट में कई और भी वाहन शामिल है।
हर 33 सेकेंड में एक कार बनाती है hyundai, 30 लाख कारों को किया निर्यात
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि मारुति ने अपनी ज्यादातर कारों को पहले ही bs6 इंजन के साथ अपग्रेड कर दिया है और हुंडई की मुख्य प्रतिद्वंदी मारुति ही है।