इंजन- इंजन में बदलाव के अलावा अमेज की परफॉर्मेंस में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर बीएस6 इंजन लगा है, इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 110 एनएम है। डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर बीएस6 इंजन दिया गया है, यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। डीजल मैनुअल की पावर 100 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। वहीं डीजल सीवीटी 80 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
19 दिसंबर को दिखेगी Hyundai Aura की पहली झलक, Dzire और Honda Amaze को देगी टक्कर
यह कार 18-19 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देती है। अमेज 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके लिए कार में नॉक्स स्टोरेज कैटेलिस्ट का इस्तेमाल किया गया है। यह एक फिल्टर है जो धुंए से निकलने वाले अति सूक्ष्म कणों (पार्टिकुलेट मैटर) को साफ कर देता है।
फीचर्स- इस कार में पहले वाले फीचर्स के साथ ही एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
Honda Amaze का नया Ace एडिशन हुआ लॉन्च, मिलेंगे नए फीचर्स और कीमत मात्र
इस कार से है मुकाबला- होंडा अमेज का मुकाबला मारुति की डिजायर से माना जाता है । ये कार अपने सेगमेंट की बेस्ट कार मानी जाती है ।