भारत में लॉन्च हुई TVS Apache RR 310 BS6, शुरुआती कीमत 2.40 लाख रुपये
ख़ास बात ये है कि Haval H Concept की जो इमेज टीज की गई है उसमें ये Haval F7 SUV जैसी दिख रही है। यह SUV रूस और चीन जैसे देशों में बिक्री के लिए मौजूद है। Haval H Concept, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड Endeavour को टक्कर दे सकती है। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में F7 SUV 1.5 लीटर और 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
कंपनी ने Concept Vision 2025 को पिछले साल यानी 2019 में शंघाई इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एग्जीबीशन में ग्लोबल डेब्यू किया था। GWM के चेयरमैन Wei Jianjun ने बयान में कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है क्योंकि हम भारत के व्हीकल मार्केट में एंट्री करने वाले हैं।
19 दिसंबर को दिखेगी Hyundai Aura की पहली झलक, Dzire और Honda Amaze को देगी टक्कर
कंपनी जनवरी में ही जनरल मोटर इंडिया की तालेगांव फैक्ट्री को खरीद चुकी है ऐसे में आने वाले समय में कंपनी की तरफ से इसी फैक्ट्री में आने वाली कारों को तैयार किया जाएगा।