50 फीसदी कम हो गया है रोड टैक्स-
दरअसल गोआ सरकार ने गोआ में नए वाहन की खरीदी पर रोड टैक्स को कम कर दिया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। गोवा सरकार ने नए वाहनों के रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की बड़ी कटौती की है। यह जानकारी गोवा के परिवहन मंत्री मुवीन गोडिन्हो ने दी है। यह कटौती वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए की गयी है ताकि वाहनों की कीमत में थोड़ी कमी हो। यह नियम अक्टूबर महीने से लागू कर दिया गया है तथा आगामी दिसंबर अंत तक प्रभावी होगा।
10 एयरबैग्स के साथ लॉन्च हुई ये धाकड़ SUV, वीडियो में देखें और क्या है खास
वर्तमान रोड टैक्स-
फिलहाल 1.5 लाख रुपए तक के दोपहिया पर वाहन की कुल कीमत का 9 फीसदी, 1.5 से 3 लाख तक के दोपहिया पर 12 फीसदी और 3 लाख से ज्यादा के दोपहिया पर 15 फीसदी की दर से रोड टैक्स लगता है। 6 लाख तक के चारपहिया वाहन पर 9 फीसदी, 6 से 10 लाख तक के चार पहिया पर 11 फीसदी और 10 लाख से 15 लाख तक के वाहन पर 11 फीसदी और 15 लाख से ज्यादा के 13 फीसदी की दर से रोड टैक्स लगता है।
Hyundai Grand i10 खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही है 95000 का डिस्काउंट
पिछले 4 महीने 15 से 17 फीसदी की गिरावट हुई दर्ज-
गोवा के परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में वाहन रजिस्ट्रेशन की संख्या में 15 से 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की हई है।