scriptभविष्य में कुछ ऐसी दिखेंगी कारें, फ्रैंकफर्ट मोटर शो में दिखी झलक | Patrika News
कार रिव्‍यूज

भविष्य में कुछ ऐसी दिखेंगी कारें, फ्रैंकफर्ट मोटर शो में दिखी झलक

Frankfurt Motor Show दुनिया के सबसे बड़े ऑटो शो में से एक है। फिलहाल जर्मनी में चल रहे इस इवेंट में पूरी दुनिया के ऑटो मेकर्स भाग ले रहे हैं और इसमें तरह-तरह की कारें दिख रही है।

Sep 12, 2019 / 12:48 pm

Pragati Bajpai

audi-aitrail.jpg
1/4

Audi-aitrail- फ्रैंकफर्ट मोटर शो में Audi ने अपनी इस शानदार कॉन्सेप्ट को पेश किया। यह इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट है, जो सेल्फ ड्राइविंग के साथ आएगी।

hyundai-45-ev.jpg
2/4

Hyundai-45-ev- हुंडई ने अपनी इस कॉन्सेप्ट से 1974 में पेश की गई ह्यूंदै पोनी कूप कॉन्सेप्ट को ट्रिब्यूट दिया है।

mercedes-benz-vision-eqs-2019_3.jpg
3/4

mercedes-benz Vision EQS- इस कॉन्सेप्ट कार से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्य में कारें कितनी अट्रैक्टिव होंगी।

bmw_concept_4_at_frankfurt_3.jpg
4/4

BMW Concept 4- Frankfurt Motor Show में BMW ने अपनी इस अग्रेसिव लुक वाली कार को पेश किया है

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car Reviews / भविष्य में कुछ ऐसी दिखेंगी कारें, फ्रैंकफर्ट मोटर शो में दिखी झलक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.