कार रिव्‍यूज

Ford ने तैयार की सबसे बेहतरीन SUV Bronco, हो जाएगी फॉर्च्यूनर और एक्सयूवी की छुट्टी

ब्रॉन्को को SUV लाइनअप में फिर शामिल करेगा फोर्ड
शानदार लुक के साथ मिलेगी जबरदस्त पावर
अभी तक नहीं लॉन्च किया गया है इसका टीजर

Nov 05, 2019 / 12:40 pm

Vineet Singh

नई दिल्ली: जानी मानी कार निर्माता कंपनी एक बार फिर से एक बार फिर से ब्रॉन्को एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें कि ये एक दो दरवाज़ों वाला ट्रक था जिसे डिमांड कम होने की वजह से बंद कर दिया गया था लेकिन अब 2020 में दोबारा से इसका प्रोडक्शन शुरू किया जा रहा है। फोर्ड की तरफ से जारी एक वीडियो में बताया गया है 2020 के मध्य ब्रॉन्को ( Bronco )का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा।

इस मार्केट में थोक के भाव मिलती हैं लाखों की सुपरबाइक्स

आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से इस SUV का कोई टीजर जारी नहीं किया गया है लेकिन एसयूवी के सिल्हूट को ध्यान से देखने पर आपको इसका डिजाइन काफी हद तक समझ आ जाएगा। आकार की बात करें तो ये एक लंबी एसयूवी होगी जिसके पीछे की तरफ दिया गया स्पेयर टायर इसके लुक को और ज्यादा धाकड़ बनाता है।

फोर्ड की तरफ से पहले ही बता चुका है कि ब्रॉन्को बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो कि 2019 रेंजर पर आधारित है। इसे फोर्ड के मिशिगन असेंबली प्लांट वेन, मिशिगन में बनाया जाएगा लेकिन इस कार के इंजन के बारे में हमे कोई भी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। हालांकि, कंपनी ने ब्रॉन्को के लिए हाइब्रिड तकनीक का उपयोग करने का संकेत दिया है और एफ -150 पर हाइब्रिड सिस्टम सिर्फ एक सही फिट हो सकता है। ये इंजन लो-एंड टॉर्क ऑफ-रोडिंग स्थितियों में मदद करेगा और ब्रोंको के लाभ के लिए काम करेगा।

आज लॉन्च होगी Toyota की कॉम्पैक्ट suv, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक

फोर्ड की एसयूवी रणनीति में कारों से एसयूवी तक $ 7 बिलियन का पुन: निवेश करना और 2020 तक आठ एसयूवी की पेशकश करना शामिल है। यह एक बड़ी रकम है और ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी इस सेगमेंट में ग्रोथ देखी जा रही है। ऐसे में हमें कुछ और महीनों का इंतज़ार करना होगा और तब जाकर हम देख पाएंगे कि ये एसयूवी कैसी दिखती है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Ford ने तैयार की सबसे बेहतरीन SUV Bronco, हो जाएगी फॉर्च्यूनर और एक्सयूवी की छुट्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.