जी हां इसीलिए आज हम आपको fasttagके साथ ध्यान रखने वाली ऐसी बातों के बारे में बताएंगे जिनकी वजह से आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। यानि अगर आप पैसा बचाना चाहते हैं तो fasttag लागू होने के बाद ये गलतियां कभी न करें
केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, एक दिसंबर तक फ्री में मिलेगा Fasttag
ओवरलोडिंग की वजह से देना पड़ सकता है जुर्माना-
एनएचएआई के मुताबिक, अगर किसी वाणिज्य वाहन पर 20 फीसदी तक ओवरलोड है, तो वाहन मालिक से दोगुना 20 से 40 फीसदी ओवरलोड पर चार गुना, 40 से 60 फीसदी ओवरलोड पर छह गुना, 60 से 80 फीसदी पर आठ गुना और 80 से 100 फीसदी ओवरलोड पर दस गुना तक का जुर्माने वसूला जाएगा। इसके लिए टोल पर वजन तोलने की मशीने जैसे उपकरण लगाए जा रहे हैं, तो ट्रक के वजन का आंकलन करके टोल राशि ऑटोमैटिक ही काट लेंगे।
1 दिसंबर से अनिवार्य होगा Fasttag, जानें इससे जुड़ी सभी बातें
हर गाड़ी के लिए अलग है कलर-