Karizma के बाद Xtreme को भी बंद कर रही हीरो मोटोकॉर्प, कम बिक्री बनी वजह
राष्ट्रपति ट्रंप की कार का नाम दि बीस्ट है और ये कैडेलिक की आर्म्ड लिमोजीन है। जनरल मोटर्स ने इस कार को खासतौर पर प्रेसीडेंट की सेफ्टी के मद्देनजर बख्तरबंद किया गया है। कैडेलिक लिमोजीन को पहली बार 2009 में शामिल किया गया था, इसके बाद यूएस सीक्रेट सर्विस द्वारा 2018 में इसके नए और ज्यादा सुरक्षित वेरिएंट को राष्ट्रपति के काफिल में शामिल किया गया है।
डीलरशिप पर स्पॉट की गई Toyota Vellfire, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च
इस कार की सबसे खास बात ये है कि इमरजेंसी सिचुएशन में ये कार हॉस्पिटल का काम भी कर सकती है। कार में राष्ट्रपति के लिए ब्लड बैंक और हार्ट अटैक से बचाने के लिए वाइब्रेटर मशीन की भी सुविधा होती है। कार में हॉट लाइन की व्यवस्था जो कभी भी बंद नहीं हो सकती है और सीधा पेंटागन हाउस से कनेक्ट करती है।