कार रिव्‍यूज

बाढ़ या बारिश में खराब हो जाए कार तो इस इंश्योरेंस से मिलेगा क्लेम

कार इंश्योरेंस कराकर लोगों को लगता है कि सभी प्रकार के एक्सीडेंट्स और नुकसान को ये कवर करेगा लेकिन ऐसा नहीं होता है इसीलिए इंश्योरेंस कराते समय कुछ खास कवर लेने चाहिए

Sep 27, 2019 / 12:49 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: कई बारगी देखा जाता है कि बारिश या बाढ़ की वजह से गाड़ियां खराब हो जाती है और इस तरह की नैचुरल कैलामिटी में खराब गाड़ियों के लिए इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम तक नहीं देती । इन समस्याओं से बचने के लिए इंजन प्रोटेक्टर एड-ऑन इंश्योरेंस लेना बेहतर विकल्प हो सकता है। क्योंकि ऐसा करने पर इंश्योरेंस कंपनियां इस तरह की समस्या आने पर मरम्मत का खर्च इंश्योरेंस कंपनी देगी।

इंजन में पानी आने से जुड़ा नुकसान बेसिक पॉलिसी में शामिल नहीं होता है. इसलिए, किसी भी तरह के वित्तीय नुकसान से बचने के लिए इंजन प्रोटेक्टर ऐड-ऑन इंश्योरेंस लेना चाहिए। ये ऐड ऑन एक्सीडेंट न होने के बावजूद भी अगर आपकी कार को किसी तरह का नुकसान होता है तो भी आपको क्लेम कती फैसिलिटी देती है।

खत्म हुआ इंतजार , 29 सितंबर से शुरू होगी MG Hector की बुकिंग

आपको मालूम हो कि हाल के दिनों में बारिश और बाढ़ की समस्या से गाड़ियों के खराब होने के केसेज में काफी बढ़ोत्तरी हुई है । ऐसे में एक आम मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी अक्सर पानी के रिसाव के कारण खराब हुए इंजन की मरम्मत के लिए भुगतान करने से इनकार कर देती है। इस तरह के खर्चो के लिए वाहन को एक महत्वपूर्ण एड-ऑन कवर जैसे इंजन प्रोटेक्टर या फिर हाइड्रोस्टैटिक लॉक कवर लेने में समझदारी है।

Extended Warranty के नाम पर ***** तो नहीं बन रहे आप, जानें इसके पीछे का सच

दरअसल यह एड-ऑन इंजन और वाहन के भीतर इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करता है। इस एड-ऑन कवर के साथ, अगर बाढ़ में गाड़ी के इंजन को किसी प्रकार का नुकसान होता है तो इस नुकसान के लिए इंश्योरेंस कंपनी क्लेम देती है। यह एड-ऑन टूट-फूट या प्लास्टिक/रबर, फाइबर, धातु और पेंट जैसे पार्ट को बदलने के कारण होने वाले नुकसान की लागत को कम करने में मदद करता है।

पुरानी कार का रजिस्ट्रेशन कराना होगा खर्चीला, सरकार ने जारी किया फरमान

Hindi News / Automobile / Car Reviews / बाढ़ या बारिश में खराब हो जाए कार तो इस इंश्योरेंस से मिलेगा क्लेम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.