कार रिव्‍यूज

Mahindra Scorpio खरीदें वो भी महज 1.80 लाख में, ईएमआई का भी है ऑप्शन

स्कॉर्पियो का साल 2014 मॉडल अवेलेबल है जिसे ₹180000 में बेचा जा रहा है। यह मॉडल अब तक तकरीबन 70000 किलोमीटर चल चुका है। इस कार की कंडीशन बेहद ही अच्छी है

Apr 26, 2020 / 03:47 pm

Vineet Singh

Second Hand Mahindra Scorpio

नई दिल्ली: भारत में एसयूवी सेगमेंट को काफी पसंद किया जाता है। एसयूवी कारें ना सिर्फ पावरफुल होती है बल्कि इनमें स्पेस भी काफी ज्यादा होता है जिससे आप अपनी फैमिली को इस में बिठा सकते हैं साथ ही साथ जरूरी सामान भी इसमें लेकर ट्रैवल कर सकते हैं।

एसयूवी कारों को खरीदना आम कारों की अपेक्षा थोड़ा सा महंगा होता है। दरअसल ज्यादा पावरफुल इंजन और ज्यादा स्पेस होने की वजह से इनकी कीमत भी ज्यादा होती है। किसी भी एसयूवी की शुरुआत तकरीबन 900000 से ₹2000000 के बीच होती है। ऐसे में आज हम आपको महिंद्रा की स्कार्पियो ( Mahindra Scorpio ) ( cheap Mahindra Scorpio ) के बारे में बताने जा रहे हैं जो महेश ₹180000 में मिल रही है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि आखिर 14 लाख की कीमत वाली महिंद्रा स्कार्पियो महज ₹180000 में कैसे मिल सकती है। तो आपको बता दें कि यह एसयूवी सेकंड हैंड ( second hand Mahindra Scorpio ) ( used Mahindra Scorpio )है जो कार एंड बाइक वेबसाइट पर अवेलेबल। यह वेबसाइट सेकेंड हैंड कार ऑफर करती हैं जिन्हें कम कीमत में खरीदा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है इसकी खासियत।

वेबसाइट पर महिंद्रा स्कॉर्पियो का साल 2014 मॉडल अवेलेबल है जिसे ₹180000 में बेचा जा रहा है। यह मॉडल अब तक तकरीबन 70000 किलोमीटर चल चुका है। इस कार की कंडीशन बेहद ही अच्छी है और आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। वेबसाइट पर इस कार की ईएमआई तकरीबन 3000 से ₹4000 के बीच शुरू होती है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Mahindra Scorpio खरीदें वो भी महज 1.80 लाख में, ईएमआई का भी है ऑप्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.