मात्र 1.50 लाख में मिल रही है Maruti Alto, मिलती है 1 साल की वारंटी
आपको बता दें कि ये कारनामा Bugatti Chiron के स्टैंडर्ड मॉडल ने नहीं बल्कि मॉडिफाइड मॉडल द्वारा किया गया है। कार के स्टैंडर्ड मॉडल में इसके लिए कई सारे बदलाव किए गए हैं। मॉडिफाइड चिरोन में नया एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है। इनके अलावा कार में कई और बदलाव हुए हैं, ताकि इसकी रफ्तार बढ़े सके। इसके पीछे की तरफ एयरोडायनॉमिक्स को बेहतर करने के लिए क्रॉस सेक्शन को कम किया गया है। बात जब इसकी स्पीड की हो रही है तो इसके इंजन के बारे में बात करना जरूरी हो जाता है। चलिए आपको बताते हैं इस Bugatti Chiron के इंजन के बारे में
पूरी दुनिया के लिए कार बनाने वाले आनंद महिन्द्रा करते हैं इन सस्ती कारों का इस्तेमाल
इंजन- Bugatti Chiron में 8.0-लीटर का क्वॉड-टर्बो W16 इंजन दिया गया है। यह इंजन 1,578 bhp का पावर जनरेट करता है। स्टैंडर्ड चिरोन के मुकाबले इसका पावर करीब 100 bhp ज्यादा है। हालांकि, इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और 7-स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही हैं।
13 साल बाद होगी Bajaj Chetak की वापसी, इसी महीने होगा लॉन्च
इंटीरियर की बात करें तो इस हाइपरकार में अब सिर्फ ड्राइवर के बैठने का स्पेस है। सेफ्टी के लिए ड्राइवर की सीट को नए सेफ्टी फीचर्स से लैस कर बदला गया है।