सस्ती Alto नहीं बल्कि मारुति की ये सेडान कार है लोगों की पहली पसंद, 28 किमी का देती है माइलेज
डिजाइन और लुक्स-
डिजाइन और लुक्स की बात करें तो कंपनी ने नए डिजाइन का बंपर और साइड फेंडर दिए हैं। इंटीरियर में ड्युअल टोन कलर थीम दी गई है यानि डैशबोर्ड और सीट दोनों ड्युअल टोन कलर थीम में मिलेंगी। कार में आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की कमी खल सकती जो रेनॉ इस सेगमेंट की अपनी कारों में देती है। इसकी जगह इस कार में ब्लू टूथ से लैस स्मार्ट प्ले डॉक दिया है जिसमें आप अपने स्मार्ट फोन को लगाकर उसे कार के टचस्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
माइलेज पर पड़ा है असर-
हम बात कर रहे हैं Maruti Alto के बारे में , ऑल्टो एंट्रीलेवल हैचबैक कार है जो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। ऑल्टो को कंपनी ने सबसे पहले bs6 इंजन से अपग्रेड किया था। हालांकि bs -6 इंजन के साथ आने के बाद इस कार का माइलेज पहले से थोड़ा कम हुआ है लेकिन फिर भी ये कई कारों के मुकाबले काफी ज्यादा है।
13 सालों से बज रहा है इस कार का डंका, 1 लीटर में चलती है 32 किमी कीमत
स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ आने वाली इस कार में कंपनी ने 800सीसी का तीन सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया है। पुरानी बीएस4 इंजन वाली ऑल्टो 24.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती थी, वहीं नए इंजन के साथ ऑल्टो 22.6 किमी का माइलेज दे रही है।
इंजन के अलावा कंपनी ने कार के सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया है। मारुति ने नेक्स्ट जनरेशन ऑल्टो के 3 वेरिएंट्स लॉन्च किये हैं।
कीमतः 2.94 लाख रुपये से 4.15 लाख रुपये तक