कार रिव्‍यूज

इन कारों के बेस वेरिएंट है शानदार, कम बजट में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

ऐसा देखा जाता है कि कारों के बेस वेरिएंट अमूमन टॉप वेरिएंट जैसे नहीं होते हैं लेकिन कुछ कारों के बेस वेरिएंट पैसा वसूल होते हैं ऐसी ही कुछ कारों के बारे में हम आपको बता रहे हैं।

Jan 11, 2020 / 03:48 pm

Pragati Bajpai

1/3

Maruti Wagon R -वैगन आर के बेस LXi 1.0 वेरियंट की कीमत 4.19 लाख रुपये, टॉप ZXi 1.2 एमटी की कीमत 5.69 लाख रुपये है।बेस वेरियंट में सिंगल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट वार्निंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, रिअर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पॉवर विंडोज, बॉडी कलर बंपर और गियर शिफ्ट इंडीकेटर जैसे फीचर मिलेंगे।

2/3

Ford Figo Facelift- फिगो के बेस वेरियंट Ambiente 1.2 की कीमत 5.23 लाख रुपये है, जबकि टॉप Titanium Blu 1.5 वेरियंट की कीमत 7.55 लाख रुपये है, यानि की दोनों वेरियंट की कीमत में 2 लाख रुपये तक का अंतर है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें दो फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग और फ्रंट पॉवर विंडोज का फीचर मिलता है।

3/3

Mahindra XUV300 - इसके बेस 1.2 W4 वेरियंट की कीमत 7.9 लाख रुपये है, जबकि टॉप 1.8 W8 (O) की कीमत 11.99 लाख रुपये है। दोनों की कीमतों में 4 लाख रुपये का अंतर है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car Reviews / इन कारों के बेस वेरिएंट है शानदार, कम बजट में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.