23 सितंबर को लॉन्च होगी KTM 790 Duke बाइक, लॉन्चिंग से पहले जानें सारी डीटेल
मिलेंगे ज्यादा एडवांस फीचर-
ऑटोमैटिकर कारें तेजी से बदल रही है। एडवांस फीचर्स की वजह से न सिर्फ इन्हें चलाना आसान बना दिया है बल्कि इनकी ड्राइविंग आरामदायक और किफायती हो गई है। यानि अब इनका माइलेज भी शानदार हो गया है। कई मामलों में ये मैनुअल ट्रांसमिशन के बराबर हैं।
BS 6 इंजन के साथ लॉन्च होगी नई Pulsar NS200, माइलेज बढ़ाने के लिए होगा खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
रीसेल वैल्यू ज्यादा होना-
पुरानी कार की कीमत वैसे ही आधी रह जाती है लेकिन ऑटोमैटिक कारों के साथ ऐसा नहीं है इन कारों की रीसेल वैल्यू काफी सही है। आने वाले वक्त में इलेक्ट्रिक कारों की भरमार होगी ऐसे में मैनुअल कारों की डिमांड शायद ही कोई करेगा।
आसान होता है चलाना-
अगर आप पहली बार गाड़ी ले रहे हैं तो ऑटोमैटिक कार आपके बेहद काम आ सकती है क्योंकि इन्हें चलाने में गियर और क्लच जैसे झंझट नहीं होते हैं। जिसकी वजह से इन्हें चलाना काफी आसान होता है। इसके अलावा इन कारों को लंबे वक्त के लिए चलाया जा सकता है। क्योंकि इन्हें चलाने में मेहनत नहीं होती है।