scriptपूरी दुनिया के लिए कार बनाने वाले आनंद महिन्द्रा करते हैं इन सस्ती कारों का इस्तेमाल | Patrika News
कार रिव्‍यूज

पूरी दुनिया के लिए कार बनाने वाले आनंद महिन्द्रा करते हैं इन सस्ती कारों का इस्तेमाल

आनंद महिंद्रा अक्सर अपनी बातों और ट्वीट के लिए सुर्खियां बटोरते हैं लेकिन उन्हें कारों का भी उतना ही शौक है। आनंद रियल लाइफ में कौन सी कार चलाते हैं देखना दिलचस्प होगा।

Aug 31, 2019 / 05:12 pm

Pragati Bajpai

scorpio-silver.jpg
1/4

नई दिल्ली: आनंद महिन्द्रा का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है उनकी कंपनी की कारें भारत ही नहीं पूरी दुनिया में चलती हैं। ऐसे में सभी सोचते हैं कि आखिर खुद आनंद महिन्द्रा किन कारों का इस्तेमाल करते हैं। तो इसीलिए आज हम आपको आनंद महिन्द्रा की उन कारों को दिखाएंगे जिनका इस्तेमाल वो अपनी निजी जिंदगी में करते हैं।

कार चोरो में बढ़ रही है इस खास पार्ट के प्रति दीवानगी, हजारों की लगती है चपत

mahindra bolero invader
2/4

mahindra bolero invader- अपनी जवानी के दिनों में आनंद महिंद्रा इसकी सवारी करते थे। अब यह कार शायद ही सड़कों पर दिखाई देती है

mahindra tuv 300 plus-
3/4

mahindra tuv 300 plus- इसके खास रंग की वजह से आनंद को मालिक होने के बावजूद इस कार का काफी इंतजार करना पड़ा था। ग्रे कलर की वजह से आनंद ने इसे ग्रे घोस्ट नाम दिया है।

ेमदीजगद
4/4

scorpio- आनंद महिंद्रा इस कार के पुराने वर्जन का इस्तेमाल करते थे। ये भारत की सबसे पॉपुलर एसयूवी है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car Reviews / पूरी दुनिया के लिए कार बनाने वाले आनंद महिन्द्रा करते हैं इन सस्ती कारों का इस्तेमाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.