इस एयर सैनिटाइजर का नाम ‘एयरलेन्स’ है। यह प्रॉडक्ट एक्टिव मॉलिक्यूलर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। WHO मानक के अनुसार 2 मिनट में कार के अंदर की हवा को क्लीन कर देता है। पर्सपियन इनोवेशन नाम कू कंपनी ने इसका निर्मऩ किया है और ये रिसर्चर्स ही इस कंपनी को चलाते हैं।
15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों के लिए प्लांट लगाएंगी टोयोटा और मारुति, जाने आपको कैसे होगा फायदा
इस तरह करता है काम- ट्रेडिशनल फिल्टर के विपरीत एयरलेन्स एयरफ्लो को अवरुद्ध नहीं करता और हवा को मूल रूप से प्रवाहित होने देता है। एयरलेन्स पराग के कण, रोगाणु, जीवाणु, पीएम 2.5 आदि से भी बचाता है।
सबसे अधिक प्रदूषित होती है कार की हवा- रिसर्चर्स की मानें तो कार के अंदर बैठने वालों को ये गलत फहमी होती है कि उसकी हवा ठीक है लेकिन सच डराने वाला है। कार के अंदर की हवा बाहर की तुलना में कई गुना ज्यादा खराब होती है। दरअसल कार के एसी सिस्टम के अंदर ऐसी कोई तकनीक नहीं है जो पीएम 2.5, पीएम 10 और हवा के अन्य प्रदूषकों को फिल्टर कर सके।
कार उड़ाने वाले रोहित शेट्टी ने खरीदी करोड़ों की कार, फीचर्स भी हैं शानदार
आसानी से कार में हो जाएगा फिट- एयरलेन्स को खास तौर पर भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से बनाया गया है। यह कार एसी वेंटिलेशन सिस्टम से जुड़ा होता है और कार के डैशबोर्ड या बोनट के अंदर कहीं भी छिपाया जा सकता है। इसे किसी अन्य डिवाइस पर स्विच करने का झंझट नहीं है।