केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, एक दिसंबर तक फ्री में मिलेगा Fasttag
21 नवंबर से फ्री में मिल रहा है Fasttag-
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सरकार ने 21 नवंबर से 1 दिसंबर 2019 तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुफ्त में फास्टैग देने का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद फास्टैग लेने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। फिलहाल देश के 560 से अधिक टोल प्लाजा में फास्टैग आधारित भुगतान लिया जा रहा है और हर रोज कुछ नए टोल प्लाजा को इसमें जोड़ने का काम किया जा रहा है।
हर दिन होता है करोड़ों का ट्रांजेक्शन-
हर रोज फास्टैग के माध्यम से 19.5 करोड़ रुपये का टोल भुगतान किया जा रहा है। जबकि 11.2 लाख ट्रांसैक्शन हर रोज किए जा रहे हैं।
कार चलाते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, 1 दिसंबर से जरूरी होगा ये स्टीकर, Aadhar की तरह करेगा काम
फास्टैग एक डिजिटल स्टीकर है जिसे गाड़ियों के शीशे पर चिपकाया जाता है। यह रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम करती है। कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार इस सिस्टम को अनिवार्य बना रही है। यानि अब जब गाड़ियां टोल प्लाजा से गुजरेंगी तब फास्टैग से जुड़े बैंक खाता या प्रीपेड अकाउंट से अपने आप ही टोल टैक्स का भुगतान हो जाएगा।
टोल के नजदीक रहने वालों को मिलेगी छूट-
टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को टोल में छूट दी जाएगी। यह राशि उनके फास्टैग खाते में कैशबैक के रूप में आ जाएगी।
1 लाख रूपए तक का हो सकता है रीचार्ज-
फास्टैग खाते में 100 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का रिचार्ज किया जा सकता है।