कार रिव्‍यूज

2019 BMW 7-Series है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली लग्जरी सेडान, जानें सच

bmw 7 सीरीज है बेहद खास
माइलेज के मामले में बन सकता है रिकार्ड
इंजन है बेहद पॉवरफुल

Sep 07, 2019 / 11:43 am

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: BMW ने भारत में 7-Series सेडान लॉन्च की है । ये सेडान bmw के सबसे सस्ते वेरिएंट्स में एक है। 1.22 करोड़ रुपए की कीमत पर लॉन्च हुई य़े कार 6 वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है। इस कार में वैसे तो कंपनी ने कई सारे शानदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन दिया है लेकिन इस गाड़ी की सबसे खास बात इसका माइलेज है।

bmw का दावा है कि ये कार 39.5 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इस वजह से ये कार भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान मानी जा रही है। ये 0-100 किमी/घंटे मात्र 5.3 सेकेंड्स में पहुँच सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 250 किमी/घंटे तक लिमिट की गयी है। इस कार की इस खासियत की वजह इसका इंजन है तो चलिए आपको बताते हैं इस कार के इंजन के बारे में

5.75 करोड़ में नीलाम हुई ये Harley Davidson, जानें क्या है खास

इंजन- BMW 745Le xDrive प्लग-इन हाइब्रिड होने के चलते एक पेट्रोल इंजन के अलावे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। इसमें नयी बैटरी तकनीक भी है जो इसकी क्षमता बढाता है। BMW 745Le का इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 108 बीएचपी और 265 एनएम टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें एक 3.0 लीटर 6-सिलिंडर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन भी मिलता है जिसका मैक्सिमम286 बीएचपी और 450 एनएम है। यानि कहा सकते हैं कि इसका इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन एक साथ अधिकतम 384 बीएचपी और 600 एनएम उत्पन्न करता है।

CNG कारों के बारे में फैली हैं ये झूठी बातें, कहीं आप भी तो गलतफहमी के शिकार नहीं

स्पीड की बात करें तो इलेक्ट्रिक मोड पर 53 किलोमीटर तक चल सकती है। इलेक्ट्रिक मोड में इसकी टॉप स्पीड 140 किमी/घंटे की है। इसे आम 220V सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है और हालात के हिसाब से 8-12 घंटे तक में चार्ज हो सकती है। वहीं bmw के चार्जर से ये कार 4-5 घंटे तक चार्ज हो सकती है।
जल्द लॉन्च होगा bs-6 इंजन वाला honda activa 125, इन खूबियों से होगा लैस

7-Series का सबसे पावरफुल और महंगा वर्शन M760i xDrive है। इस कार में एक विशाल 6.0-लीटर ट्विन-टर्बो इंजन है जो अधिकतम 609 बीएचपी और 850 एनएम उत्पन्न करता है. ये 100 किमी/घंटे मात्र 3.8 सेकेण्ड में पहुँच जाती है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / 2019 BMW 7-Series है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली लग्जरी सेडान, जानें सच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.