कार में दो प्रकार के सनरूफ लगाए जाते हैं…पहला इलेक्ट्रिक सनरूफ और दूसरा मैनुअल सनरूफ
इलेक्ट्रिक सनरूफ ऑटोमैटिकली काम करता है, जिसके अंदर कुछ मोटर्स लगाई गई होती हैं जो कि बटन द्वारा काम करती हैं। इसको लगाने का खर्च ज्यादा आता है।
मैनुअल सनरूफ खुद हाथों से खोला और बंद किया जाता है। इसको लगाने का खर्च भी कम आता है, क्योंकि ये मैनुअली काम करता है।
वर्तमान में कारों में सनरूफ का चलन बहुत तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। हर कोई चाहता है कि सड़क पर चलती हुई कार के सनरूफ को खोलकर उससे बाहर निकलकर खड़े होकर ताजी हवा का आनंद लिया जाए। सभी चाहते हैं कि उनकी कार में भी सनरूफ जैसा फीचर हो। सनरूफ का फीचर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है और ऐसा होना भी लाजमी है, क्योंकि लोगों को लगता है कि इस तरह से उनकी कार लग्जरी वाला फील दे रही है।
दिल्ली और मुंबई में बहुत से कार मोडिफाई करने वाली डीलर मौजूद हैं जो कि पुरानी से पुरानी कारों में भी सभी प्रकार के सनरूफ लगा सकते हैं। अगर आप अपनी कार में मैनुअल सनरूफ लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लगभग 10 हजार रुपये खर्च करने होंगे।