9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शुगर से बनी है इस कार की बॉडी, एक चार्ज में तय करती है 250 किमी की दूरी

इस कार की बॉडी को ऐसे मटेरियल से बनाया गया है, जब इसे खत्म किया जाएगा तो इसे रिसाइकल किया जा सकता है। ये है पहली सर्क्युलर कार है, जिसके पार्ट्स को बाद में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

2 min read
Google source verification
Noah

शुगर से बनी है इस कार की बॉडी, एक चार्ज में तय करती है 250 किमी की दूरी

टेक्नोलॉजी के इस दौर में कुछ भी नामुमकिन नहीं है, जी हां आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं जो कि बहुत ज्यादा हल्की है। इस कार का वजन इतना ज्यादा कम है कि ये बहुत ही ज्यादा स्पीड से चल सकती है। नीदरलैंड की एक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने noah नाम की इस प्रोटोटाइप कार को तैयार किया है।

ये एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी चेसिस को फ्लैक्स फाइबर और शुगर से बनाया गया है। ये एक दो सीट वाली कार है जब इस कार का प्रोडक्शन पूरा हो जाएगा तो सड़कों पर ये कार 2 लोगों को बैठाकर आसानी से दौड़ पाएगी। इस कार की बॉडी को बायोप्लास्ट और फ्लैक्स फाइबर से तैयार किया गया है। इस कार की बॉडी में फ्लैक्स मैट्स और बायोबेस्ड रेजिन्स का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में बायोलॉजिकल और हल्का मटेरियल लगाया गया है जिसकी वजह से ये कार अन्य कारों के मुकाबले प्रोडक्शन में 6 गुना कम एनर्जी को खर्च करेगी। वजन की बात की जाए तो इस कार का वजन 420 किलो है, अगर इस कार की बैटरी अलग कर दी जाए तो इसका कुल वजन 360 किलो हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 2.51 लाख रुपये में मिल रही है ये शानदार कार, माइलेज देगी प्रति लीटर में 33 किमी

अधिकतम रफ्तार और माइलेज
इस को एक बार चार्ज करके 240 किमी तक दौड़ाया जा सकता है और इस तरह से ये कार जेब के लिए भी किफायती है और पर्यावरण को भी इससे कोई नुकसान नहीं होगा। वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस को चलाने का खर्च बस इतना होगा कि इसे 300 किमी दौड़ने में सिर्फ एक लीटर पेट्रोल जितना पैसा लगेगा। ये एक बहुत ही ज्यादा किफायती कार है जो कि पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पसंद की जाएगी। इस कार में ऐसी टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसकी वजह से इसके डोर को स्मार्टफोन के जरिए खोला जा सकता है।

ये भी पढ़ें- इन 5 कारों में चलते हैं पीएम मोदी, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

इस कार की बॉडी को ऐसे मटेरियल से बनाया गया है, जब इसे खत्म किया जाएगा तो इसे पार्ट्स को रिसाइकल किया जा सकता है। ये है पहली सर्क्युलर कार है, जिसके पार्ट्स को बाद में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। जिन स्टूडेंट्स ने इस कार को तैयार किया है, उनका कहना है उन्होंने इस कार को बाजार में उतारने का कोई प्लान नहीं बनाया है। इस कार को फिलहाल दुनिया को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए तैयार किया गया है।