scriptदुनिया के सबसे अमीर शख्स Jeff Bezos अरबों की संपत्ति के बावजूद चलाते हैं ये मामूली सी कार | World's richest man jeff Bezos car collection | Patrika News
कार

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Jeff Bezos अरबों की संपत्ति के बावजूद चलाते हैं ये मामूली सी कार

Amazon के मालिक जेफ बेजॉस ( Jeff Bezos ) ने अपनी पत्नी मैकेंजी ( Mackenzie bezos ) से तलाक लेने की घोषणा की है। हम जेफ बेजॉस की Car के बारे में बता रहे हैं।

Jan 12, 2019 / 01:03 pm

Sajan Chauhan

Honda की इस सस्ती कार से चलते हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स Jeff Bezos

Honda की इस सस्ती कार से चलते हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स Jeff Bezos,Honda की इस सस्ती कार से चलते हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स Jeff Bezos,Honda की इस सस्ती कार से चलते हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स Jeff Bezos

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और एमेजॉन के मालिक जेफ बेजॉस ( Jeff Bezos ) ने अपनी पत्नी मैकेंजी ( mackenzie bezos ) से तलाक लेने की घोषणा की है। जेफ बेजॉस और मैकेंजी ने ट्वीट करके बताया है कि हमने तलाक लेने का फैसला किया है। मिली जानकारी के अनुसार बेजॉस ( jeff bezos net worth ) के पास करीब 137 अरब डॉलर यानि 96 खरब रुपये की संपत्ति है। जेफ बेजोस के पास एमेजॉन में लगभग 16 प्रतिशत हिस्सा है और उसके अलावा वॉशिंगटन पोस्ट और ब्लू ओरिजिन में भी उनका हिस्सा है। अगर इन दोनों का तलाक होता है तो उनकी पत्नी को लगभग 69 अरब डॉलर की संपत्ति मिल सकती है और वह दुनिया की सबसे अमीर महिला बन जाएंगी। आज हम आपको उस कार के बारे में बता रहे हैं, जिसमें जेफ बेजॉस चलते हैं…

होंडा अकॉर्ड ( Honda Accord ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 3471 सीसी का 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 271 बीएचपी की पावर और 339 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 10.7 किमी का माइलेज देती है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये कार सिर्फ 7.76 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- दमदार सेफ्टी फीचर से लैस हुई Royal Enfield की ये Bullet, एक्सीडेंट होने पर ऐसे बचाएगी जान

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो होंडा अकॉर्ड में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, म्यूजिक सिस्टम, डिस्पले, एयर क्वालिटी कंट्रोल, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, वेनिटि मिरर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड लॉक, पावर डोर लॉक, सेंट्रल लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो होंडा अकॉर्ड ( Honda Accord ) की एक्स शोरूम कीमत लगभग 43.21 लाख रुपये है।

Hindi News / Automobile / Car / दुनिया के सबसे अमीर शख्स Jeff Bezos अरबों की संपत्ति के बावजूद चलाते हैं ये मामूली सी कार

ट्रेंडिंग वीडियो