कौनसी कार का इस्तेमाल करते है आनंद महिंद्रा?
आनंद महिंद्रा मुख्य तौर पर अपनी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों का ही इस्तेमाल करते है। इतने सालों में उनके पास महिंद्रा की कई गाड़ियाँ रही हैं। अगर आनंद महिंद्रा की अभी इस्तेमाल की जाने वाली लेटेस्ट कार की बात करें, तो उसका नाम महिंद्रा स्कॉर्पिओ-एन (Mahindra Scorpio-N) है। आनंद महिंद्रा इस समय रेड कलर की स्कॉर्पिओ-एन का इस्तेमाल करते है, जिसकी डिलीवरी उन्होंने कुछ महीने पहले ही ली थी। आनंद महिंद्रा के पास टॉप स्पेक Scorpio-N Z8L Diesel 4×4 AT कार है।
ये हैं भारत में सबसे ज़्यादा ड्राइविंग रेंज वाली टॉप 5 Electric Cars, देखें लिस्ट
शानदार फीचर्स से है लैस आनंद महिंद्रा की रेड Scorpio-N Z8L Diesel 4×4 AT शानदार फीचर्स से लैस है। आनंद महिंद्रा की इस शानदार कार में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, फ्रंट एंड रियर कैमरा, सनरूफ, सीट लंबर सपोर्ट, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, नैविगेशन सिस्टम, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, कीलेस एंट्री, फ्रंट एंड रियर यूएसबी चार्जर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, 6 एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, फोर व्हील ड्राइव और दूसरे कई शानदार फीचर्स हैं।
दमदार परफॉर्मेंस
आनंद महिंद्रा की रेड Scorpio-N Z8L Diesel 4×4 AT में 2.2 लीटर mHawk डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे कार को 172.45 bhp पावर और 400 Nm टॉर्क मिलता है, जिससे कार को दमदार परफॉर्मेंस मिलती है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
कितनी है शुरुआती कीमत?
आनंद महिंद्रा की रेड Scorpio-N Z8L Diesel 4×4 AT की शुरुआती कीमत 24.05 लाख रुपये है।