यह भी पढ़ें
Samsung Galaxy A30 और Galaxy A50 की सेल शुरू, यहां से खरीदें
अगर इसकी कीमत की बात करें तो WagonR LXI CNG वेरिएंट को पेट्रोल वेरिएंट से 65,000 रुपये महंगा है। LXI CNG की कीमत 4.84 लाख रुपये और LXI (O) CNG की कीमत 4.89 लाख रुपये रखी गयी है। बता दें कि नई WagonR LXI पेट्रोल वेरिएंट की शुरूआती कीमत 4.19 लाख रुपए है। यह भी पढ़ें
Vivo का iQOO Smartphone लॉन्च, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का किया गया यूज
कंपनी ने WagonR LXI CNG वेरिएंट को लॉन्च करने के दौरान दावा किया है कि इसका माइलेज 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, जबकि 1.0-लीटर वाले पेट्रोल इंजन का माइलेज 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। बता दें कि कार को सिर्फ बेस वेरिएंट में ही उतारा गया है और इसमें सिर्फ बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं। कार के बॉडी कलर में बंपर और 13-इंच के स्टील वील्ज दिया गया हैं। इसके अलावा ड्राइवर साइड सन विजर दिया गया है। वहीं फ्रंट अक्सेसरी सॉकिट, फ्रंट पावर विंडो और मैन्युअल AC दिया गया है। यह भी पढ़ें