कार

volvo ने बनाई भारत की पहली Plug-in hybrid कार , बिजली और पेट्रोल दोनों से चलेगी

डेमो के दौरान कार के बाहर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 182 था, जा कार के अंदर 26 पाया गया। कंपनी का कहना है कि इस फिल्टर की मदद से

Nov 22, 2018 / 04:41 pm

Pragati Bajpai

volvo ने बनाई भारत की पहली Plug-in hybrid कार , बिजली और पेट्रोल दोनों से चलेगी

नई दिल्ली: Volvo Cars भारत में Plug-in hybrid कार को असेंबल करेगी। गुरुवार को कंपनी ने अपनी Plug-in hybrid वेरिएंट के पहले मॉडल Volvo XC90 को पेश किया। इसके अलावा अगले तीन साल में Volvo Cars , Plug-in hybrid के चार अलग मॉडल को भी पेश करने की बात भी कही।
बिजली और पेट्रोल दोनों से चलेगी-

Volvo XC90 में पेट्रोल इंजन, बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसकी वजह से यह कार पहले 40 किलोमीटर की रफ्तार से बिजली से चलेगी और फिर यह हाइब्रिड मोड में चली जाएगी। यानि ये पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करने लगेगी, जिससे ग्राहकों को शानदार माइलेज मिलेगा।
Volvo इस कार के साथ कस्टमर्स को 2 इलेक्ट्रिक चार्जर देगी। पहला चार्जर ग्राहक के घर पर लगेगा और दूसरा चार्जर ऑफिस में। यानी आप अपनी कार को चार्ज करके घर से निकलेंगे और इसे ऑफिस में दोबारा चार्ज कर सकेंगे। सबसे बड़ी बात ये है कि कंपनी की तरफ से दिए जा रहे दोनों ही चार्जिंग यूनिट फ्री होंगे, जिसे कंपनी के टेक्नीशियन कस्टमर के घर आकर सेट करेंगे।
आपको बता दें कि volvo इस कार को मेक इन इंडिया मिशन के तहत भारत में असेबल कर रहा है। इसके अलावा ये एयर साफ करने का काम भी करेगा। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि Volvo XC90 में ऐसे एयर फिल्टर और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कार के अंदर 95 फीसदी तक PM 2.5 को आने से रोका जा सकता है। जिसकी वजह से कार के अंदर बैठने वाले लोगों और ड्राइवर को साफ हवा मिलेगी। इसके लिए कंपनी ने एक डेमो देते हुए हवा कि क्वालिटी को कार के अंदर और बाहर दोनों तरफ चेक किया। डेमो के दौरान कार के बाहर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 182 था, जा कार के अंदर 26 पाया गया। कंपनी का कहना है कि इस फिल्टर की मदद से जहरीले वातावरण में भी यूजर्स को साफ हवा मिलेगी।
कंपनी के #BreatheFree पहल के जरिए लोगों को PM2.5 के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यहां आपको बता दें कि कंपनी 2025 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों को सड़कों पर उतारने का लक्ष्य रख रही है।

Hindi News / Automobile / Car / volvo ने बनाई भारत की पहली Plug-in hybrid कार , बिजली और पेट्रोल दोनों से चलेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.