नई दिल्ली। कॉम्पैक्ट सिडान सेगमेंट में फॉक्सवेगन ने नई कार ‘आमियो’ उतारी है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2016 शुरू होने से पहले मंगलवार को पेश किया गया। कार के लुक्स काफी हद तक पोलो और वेंटो से प्रेरित हैं। इसका लंबा बॉनेट और ब्लैकेन्ड आउट हेडलाइट्स इसे आकर्षक रूप देती हैं। कार के रियर पार्ट को थोड़ा छोटा रखा गया है।
कंपनी ने फिलहाल इस कार की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत 5.5 लाख रुपए के आसपास होगी। यह कार 2016 की दूसरी छमाही में लॉन्च की जाएगी। इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, होंडा अमेज, टाटज्ञ जेस्ट, फोर्ड फिगो एस्पायर और ह्युंदै एक्सेंट से होगा।