आने वाली हैं सस्ती एसयूवी
सभी कंपनियों की है इस सेगमेंट पर निगाहें
इसी साल होंगी लॉन्च
•May 17, 2019 / 02:31 pm•
Pragati Bajpai
Maruti Future S Concept- Maruti ने इस कॉन्सेप्ट कार को 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। यह मारुति के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। मारुति अपनी इस नई कार को फेस्टिव सीजन यानी सितंबर-अक्टूबर के आसपास बाजार में उतारेगी। इसका इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा। इसकी कीमत 4.5 लाख से 7.5 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है।
Tata H2X- टाटा मोटर्स ने 2019 जेनेवा मोटर शो में माइक्रो-एसयूवी कॉन्सेप्ट H2X पेश किया था। इसके प्रॉडक्शन वर्जन Tata Hornbill को 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। टाटा H2X की कीमत 5 लाख से 8 लाख रुपये के बीच होगी।
रेनो की कॉम्पैक्ट suv- रेनो की ये suv 4 मीटर से छोटी होगी। इसे क्विड वाले प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा। यह एसयूवी कंपनी की आने वाली ट्राइबर एमपीवी और डस्टर एसयूवी के बीच के सेगमेंट में उतारी जाएगी। इसकी कीमत 5.5 लाख से 8 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
hyundai Micro SUV- Hyundai भी एक माइक्रो-एसयूवी पर काम कर रही है । कंपनी ने फिलहाल इस माइक्रो-एसयूवी के बारे ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन खबरों की मानें तो ये कार इसी साल 2019 के अंत या 2020 में लॉन्च किया जाएगा। और इसकी कीमत 4.5 से 7.5 लाख के बीच हो सकती है।
Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / इसी साल होंगी लांच होंगी ये suvs, कीमत मात्र 5.5 लाख