कार

कीमत का खुलासा होने से पहले इस SUV ने मचाई धूम! भारी डिमांड के चलते 6 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड

Toyota Hyryder माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ही ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट में आती है। इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं, इसके अलावा ये एसयूवी बेस्ट माइलेज के भी जानी जाती है।

Aug 31, 2022 / 06:52 pm

Ashwin Tiwary

Toyota Urban Cruiser Hyryder

जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा जल्द ही इंडियन मार्केट में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Hyryder) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी ने इस एसयूवी के फीचर्स, तकनीक, वेरिएंट्स, कलर इत्यादि से संबंधित सभी जानकारियों को पहले ही जाहिर कर चुकी है, बस रह गया है तो इसकी कीमत का खुलासा होना। अभी इस एसयूवी की कीमत का खुलासा भी नहीं हुआ है, लेकिन लोगों के बीच टोयोटा की आने वाली एसयूवी का जादू खूब चल रहा है। इसकी आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है और भारी डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड 6 महीने तक पहुंच गया है।


ताजा हाल ये है कि, यदि आप इस अगस्त महीने में नई Toyota Hyryder की बुकिंग करते हैं तो आपको अगले वर्ष मार्च महीने तक इसकी डिलीवरी मिलेगी। कंपनी के बिड़दी प्लांट में इस एसयूवी का निर्माण किया जा रहा है, ये संयंत्र सालाना लगभग 3.10 लाख वाहनों का उत्पादन करने में सक्षम है। ये एसयूवी सुजुकी-टोयोटा गठबंधन से तीसरे उत्पाद के रूप में पेश की जाएगी, हालांकि, यह पहला मॉडल है जिसके निर्माण की जिम्मेदारी टोयोटा ने ली है। इससे पूर्व दोनों कंपनियों के बीच तय एग्रीमेंट के नीतेज के तौर पर बलेनो बेस्ड ग्लांजा, ब्रेजा बेस्ड अर्बन क्रूजर पेश किए जा चुके हैं।


हाल ही में टोयोटा ने अपनी मशहूर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट की बुकिंग को अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि, “बहुत अधिक मांग के कारण, इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है, जिसेके चलते कंपनी ने इसके लिए ऑर्डर लेना अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।” कंपनी का कहना है कि, “हम उन ग्राहकों को वाहनों की आपूर्ति करने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ही हमारे डीलरों के साथ बुकिंग कर ली है।”


कैसी है नई Toyota Hyryder:

नई Toyota Hyryder की सबसे ख़ास बात ये है कि ये माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ही ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट में आती है। कंपनी ने इस एसयूवी को बिल्कुल फ्रैश और नया लुक देने की कोशिश की है, ताकि इसे भारत के अलावा अन्य बाजारों में भी उतारा जा सके। इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का TNGA इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 92hp की पावर और 122Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को एक इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है जो 79hp और 141Nm का टार्क जेनरेट करता है।

यह भी पढें: नए अंदाज में लॉन्च हुई Alto Lapin, क्यूट डिज़ाइन और रेट्रो लुक बना देगा दीवाना

हाइब्रिड सिस्टम को 177.6 V लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है। अर्बन क्रूजर हाइडर 25 किमी तक की केवल इलेक्ट्रिक रेंज के दावे के साथ आता है, और टोयोटा का कहना है कि, ये हाइब्रिड सिस्टम कुल दूरी का 40 प्रतिशत और प्योर ईवी मोड में 60 प्रतिशत कवर कर सकता है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज़ देती है।

toyota_hyryder_launch-amp.jpg


मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, एक पूर्ण डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक और वॉयस असिस्ट जैसे गूगल और सिरी कम्पैटिबिलिटी जैसे फीचर मिलते हैं। कुछ अन्य फीचर्स में एक पैनारोमिक सनरूफ, 17-इंच का अलॉय व्हील, वायरलेस चार्जर, हेड अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं। कंपनी ने इसमें सेफ़्टी का भी पूरा ख्याल रखा है इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईएसपी, हिल-होल्ड असिस्ट, सभी रियर यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल मिलता है। हालांकि अभी कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन अभी से इसका वेटिंग पीरियड 6 महीनों तक पहुंच गया है।

Hindi News / Automobile / Car / कीमत का खुलासा होने से पहले इस SUV ने मचाई धूम! भारी डिमांड के चलते 6 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.