कार सर्विस के नाम पर कस्टमर्स से ठगे जाते हैं हजारों रूपए, इस तरह चलता है गोरखधंधा
टोयोटा ने सर्विस एक्सप्रेस प्रोग्राम के तहत एक स्पेशल ट्रक तैयार किया है जो पूरी तरह से ऑपरेशनल है। यह ग्राहक की सुविधा के अनुसार घर या ऑफिस जाकर कार का मेंटेनेंस करेंगी। सर्विस में शेड्यूल मेंटेनेंस के अलावा कार की बेसिक सर्विस भी की जाएगी। कंपनी ने इसके लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित मैकेनिकों की टीम तैयार की है।
कंपनी इस स्कीम के तहत ग्राहकों को घर या ऑफिस पर ही व्हील बैलेंसिंग, व्हील एलाइनमेंट और इको कार वॉश जैसी सुविधा प्रदान की जाएगी। सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए टोयोटा कार ब्यूटीफिकेशन सर्विस और माइनर बॉडी पेंट वर्क भी सर्विस एक्सप्रेस स्कीम में दिया जाएगा।
कार के इंजन के लिए खतरनाक हैं ड्राइवर की 4 ये आदतें, होता है लाखों का नुकसान
आपको मालूम हो कि राजस्थान में शुरूआती तौर पर शुरू की गई इस योजना को लोगों से काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है यही वजह कि कंपनी अब इसे पूरे देश में शुरू करने की सोच रही है।