बेची इतने हज़ार गाड़ियाँ..
जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट के सामने आते ही टोयोटा के पिछले महीने देश में सेल्स की स्थिति भी सामने आ गई है और यह स्थिति काफी अच्छी रही है। टोयोटा मोटर इंडिया/टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Motor India / Toyota Kirloskar Motor) ने साल के पहले महीने में बेहतरीन सेल्स की। कंपनी ने देश में 12,835 गाड़ियाँ बेची। जनवरी 2023 मोटर इंडिया इस बेहतरीन सेल्स में Toyota Fortuner, Toyota Innova Crysta, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Toyota Glanza, Toyota Velfire, Toyota Innova Hycross और Toyota Camry जैसी गाड़ियों का खास योगदान रहा।
Maruti Suzuki Fronx हुई देश में हिट, लॉन्च होने से पहले ही 5,500 से ज़्यादा लोगों ने किया बुक
सेल्स में हुई ज़बरदस्त ग्रोथ टोयोटा इंडिया ने साल के पहले महीने यानि की जनवरी 2023 में देश में 12,835 गाड़ियाँ तो बेची ही, साथ ही सेल्स में ज़बरदस्त ग्रोथ (बढोत्तरी) भी दर्ज की। कंपनी ने जनवरी 2022 में देश में 7,328 गाड़ियाँ बेची थी। ऐसे में जनवरी 2022 की तुलना में जनवरी 2023 में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने 5,507 गाड़ियाँ ज़्यादा बेची। इस सेल्स के साथ टोयोटा इंडिया को ईयर टू ईयर बेसिस पर सेल्स में 75% की ज़बरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है।
कुछ दिन पहले ही शुरू की इनोवा क्रिस्टा के न्यू जनरेशन मॉडल की बुकिंग
शुरू कंपनी ने इसकी इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कुछ समय पहले ही इसके न्यू जनरेशन वैरिएंट की देश में बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर टोयोटा इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट या कंपनी की ऑफिशियल डीलरशिप्स पर बुक किया जा सकता है। कंपनी इस शानदार एमपीवी को जल्द ही देश में लॉन्च करने की तैयारी में है।