इंजन और पावर
नई Toyota Innova Zenix में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 175bhp की पावर और Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 23kmpl का माइलेज दे सकती है और ऐसा कंपनी का दावा है। यानी ऐसे में यह अपने सेगमेंट की सबसे अधिक माइलेज वाली गाड़ी बन गई है।
संभावित कीमत
जैसा की शरुआत में हमने आपको बताया कि 2023 Toyota Innova Hycross की कीमतों की घोषणा जनवरी में Delhi Auto Expo 2023 में की जायेगी। इस नए मॉडल को मौजूदा टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के साथ बेचा जाएगा। माना रजा है कि नई Hycross की कीमत करीब 22 लाख से 28 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Citroen ला रही है नई सस्ती 7 सीटर MPV, Maruti Ertiga से लेकर Kia Carens को देगी कड़ी टक्कर
खास फीचर्स
नई Innova Hycross को FWD (फ्रंट-वील ड्राइव) TNGA मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा। इनोवा क्रिस्टा की तुलना में, नई MPV में अधिक केबिन स्पेस होगा और यह बेहतर क्वालिटी के साथ आएगी। साथ ही नई Toyota Innova MPV को बड़े पैनोरमिक सनरूफ और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ पेश किया जाएगा।