आपको बता दें कि इटियॉस के पुराने वर्जन ने भी एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार की रेटिंग हासिल की थी। लैटिन NCAP के मुताबिक़ पुरानी Etios car पैसेंजर एयरबैग वार्निग मार्किंग, पैसेंजर एयरबैग डिसकनेक्शन स्विच की कमी और खराब ISOFIX मार्किंग की वजह से चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में ज्यादा स्टार नहीं स्कोर कर पाई थी।
भारत में 10 लाख EV बनाने के लिए Hyundai करेगी 2,000 करोड़ का निवेश
लैटिन NCAP के अनुसार, इस क्रैश टेस्ट के परिणाम दोनों इटियॉस, हैचबैक के साथ-साथ सेडान संस्करण के लिए भी समान था। टोयोटा इटियोस के पिछले संस्करण में हुए क्रैश टेस्ट में भी 4 स्टार हासिल किए थे।
गोरखपुर के BJP सांसद रविकिशन के पास है लग्जरी कारों का जबरदस्त कलेक्शन, देखकर आप भी कहेंगे वाह
लैटिन एनसीएपी के अध्यक्ष रिकार्डो मोरालेस ने कहा कि टोयोटा इटियॉस का NCAP क्रैश टेस्ट करवाने के लिए उपभोक्ता लगातार रिक्वेस्ट कर रहे थे और यही वजह है कि इस कार का क्रैश टेस्ट करवाया गया और इसका काफी अच्छा नतीजा भी निकला। एनसीएपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कार की संरचना और मॉडल के फुटवेल क्षेत्र को अस्थिर माना जाता था, इसके बावजूद, कार ने सामने और साइड इफेक्ट्स परीक्षणों अच्छे सेफ्टी लेवल्स दिखाए। इसके अलावा, सीट बेल्ट रिमाइंडर (SBR) जैसी सुविधाओं के लिए दोनों फ्रंट सीटों और ESC के लिए, इटिओस ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए चार स्टार स्कोर किए हैं।