कार

लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं ये कारें, जानें क्या हैं खासियतें

लड़कियों को ज्यादातर फॉक्‍सवैगन पोलो, हुंडई एलीट आई20, मारुति सुजुकी स्विफ्ट और फोर्ड फिगो जैसी कारें सबसे ज्यादा पसंद आती हैं।

Sep 25, 2018 / 03:42 pm

Sajan Chauhan

लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं ये कारें, जानें क्या हैं खासियतें

लड़कियों की पसंद लड़कों के मुकाबले काफी अलग होती है और ये पसंद कपड़ों, जूतों और ड्रेसिंग सेंस के अलावा कारों की पसंद भी अलग होती है। आज हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो कि लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं।

फॉक्‍सवैगन पोलो ( Volkswagen Polo )
इंजन और पावर की बात की जाए तो फॉक्‍सवैगन पोलो में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो कि 72 बीएचपी की पावर और 95 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर टीडीआई इंजन दिया गया है जो कि 88 बीएचपी की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो फॉक्‍सवैगन पोलो की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.54 से 9.33 लाख रुपये तक है।

हुंडई एलीट आई20 ( Hyundai Elite i20 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो हुंडई एलीट आई20 में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 83 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टार्क पैदा करता है। डीजल वेरिएंट की बात की जाए तो एलीट आई20 में 1.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 89 बीएचपी की पावर और 220 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। माइलेज की बात की जाए तो एलीट आई 20 का डीजल वेरिएंट प्रति लीटर में 22.54 किमी की दूरी तय कर सकता है और इसका पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर में 18.6 किमी की दूरी तय कर सकता है। कीमत की बात की जाए तो हुंडई एलीट आई20 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.41 से 9.21 लाख रुपये तक है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ( Maruti Suzuki Swift )
इंजन और पावर की बात की जाए तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 84 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर में 22 किमी का माइलेज देता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर डीडीआईएस डीओएचसी इंजन दिया गया है जो कि 75 पीएस की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट प्रति लीटर में 28.4 किमी का माइलेज देता है। कीमत की बात की जाए तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.99 से 8.76 लाख रुपये तक है।

फोर्ड फिगो ( Ford Figo )
इंजन और पावर की बात की जाए तो फोर्ड फिगो में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 95 बीएचपी की पावर 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 99 बीएचपी की पावर और 215 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। कीमत की बात की जाए तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.52 से 8.25 लाख रुपये तक है।

Hindi News / Automobile / Car / लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं ये कारें, जानें क्या हैं खासियतें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.