Maruti Suzuki Dzire CNG:
बड़ी फैमिली के मारुति Dzire CNG सबसे बढ़िया कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी है। इसमें 1197cc का इंजन दिया है जोकि 31.12 km/kg की माइलेज देती है। कार की एक्स-शो रूम कीमत 8.23 लाख से शुरू होती है ।
Maruti Suzuki Swift CNG:
अपने सेगमेंट की यह सबसे ज्याद पॉपुलर हाल ही में मारुती सुजुकी ने स्विफ्ट सीएनजी पेश की थी,जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस आती है और 77hp की पावर देताहै। कंपनी का आव है कि Swift CNG की माइलेज 30.90 km/kg है। इसलिए यह अपने सेगमेंट की सबसे किफायती कार भी ममानी जाती है।
बदलते मौसम में रखें इन बातों का ध्यान कार की परफॉर्मेंस रहेगी बरकरार
Maruti Suzuki Celerio CNG:
नए अवतार में आने के बाद मारुति Celerio ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना शुरू कर दिया है। यह कार हाल ही में CNG किट के साथ लॉन्च हुई है। इसमें 1.0 लीटर K10C इंजन मिलता है जोकि CNG मोड में 57hp की पावर और 82 Nm का टार्क जेनरेट करती है। यह कार 35.60 km/kg की माइलेज का वादा करती है। Celerio CNG की कीमत 6.69 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki WagonR CNG:
फैमिली कार WagonR CNG भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। है। इसमें 1.0 लीटर K10C इंजन लगा है जो CNG मोड में 57hp की पावर और 82NM का टार्क देता है। यह कार 34.04 km/kgकी माइलेज देती है। कार की कीमत 6.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
Maruti Suzuki Alto 800 CNG:
मारुति की Alto 800 CNGएक बेहद किफायती कार है जोकि डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन भी है। इस कार में 800cc का इंजन दिया है जोकि CNG mode पर 40 HP की पावर और 60 nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 31.59km/kg की माइलेज देने का वादा करती है। Alto 800 CNG की एक्स-शो रूम कीमत 5.03 लाख रुपये है।