नई दिल्ली। अक्सर ऐसा होता है कि गर्मियों के मौसम में कार में स्मेल आनी समस्या बढ़ जाती है। इतना ही नहीं बल्कि उसमें फ्रेग्रेंस या सेंट होते हुए भी अच्छी स्मेल नहीं आती। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको बस कुछ आसान तरीके अपनाने की जरूरत है। जिससे आपकी कार खुशबू से महक उठेगी। 1. रोजाना अपनी कार से कचरा बाहर निकालें, क्योंकि अक्सर बच्चों या बड़ों द्वारा छोड़े गए ड्रिंक केन्स या रेपर्स से कार में गंध पैदा होती है इसलिए कोशिश करें कि कार में कोई कचरा नहीं छोड़ें। 2. प्रत्येक सप्ताह कार के कार्पेट और दूसरे कपड़ों को वैक्यूम करें। कार के पायदान को भी झाड़ें क्योंकि उस पर मिट्टी जम जाती है। यह ध्यान रखें की कार में गंदे जूते लेकर कभी नहीं चढ़ें। 12वीं पास मैकेनिक ने बनाई पानी से चलने वाली कार, चीनी कंपनी ने दिया ऑफर 3. कार के ग्लास हमेशा ग्लास क्लीनर से ही साफ करें और जब ग्लास साफ हो जाए तो विंडो खुली रखकर हवा को कार के अंदर आने दें। 4. यदि आप ओडोर्स यूज करते हैं तो कोशिश करें कि स्प्रे भी काम में लें। स्प्रे का एसी सिस्टम की तरफ भी यूज करें क्योंकि एसी की तरफ से अजीब सी गंध आती है। 5. ध्यान रखें कि फ्रेग्रेंस खरीदने से कार नहीं महकेगी बल्कि उसका सही जगह भी इस्तेमाल करने से उसमें खुशबू आएगी। फ्रेग्रेंस का खास जगह पर ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा स्प्रे का यूज कार के पायदान पर भी जरूर करें।