कार

कार का माइलेज दोगुना करना है तो ड्राइव करते समय इन बातों का रखें ध्यान

कार माइलेज बढ़ाने के तरीके
कार का माइलेज हो जाएगा दोगुना
एसी से लेकर गियर तक का पड़ता है माइलेज पर असर

Apr 03, 2019 / 01:32 pm

Pragati Bajpai

कार का माइलेज दोगुना करना है तो ड्राइव करते समय इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली: कार चलाने वालों की सबसे बड़ी समस्या होती है कि गाड़ी माइलेज नहीं देती। कई लोगों का कहना है कि उनकी कार पानी की तरह पेट्रोल पीती है। अगर आपकी भी यही शिकायत है, जिसके चलते आपकी गाड़ी सड़कों से ज्यादा गैराज में रहती है तो ये आर्टिकल आपके लिए है।

दरअसल कई बार कार अपनी मशीनरी नहीं बल्कि हमारी गलत आदतों की वजह की कम माइलेज देती है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ड्राइविंग से जुड़ी कुछ ऐसी ट्रिक्स बातों के बारे में बताएंगे जिससे कि कार का माइलेज दोगुना हो जाएगा।

नई कीमत के साथ 2019 Bajaj Dominar 400 की मार्केट में एंट्री, जानें कब से शुरू होगी डिलीवरी

ट्रैफिक में कार को बंद कर दें- ट्रैफिक या किसी का इंतजार करते हुए, हम अक्सर कार को बंद करना भूल जाते हैं ऐसा करने से ईंधन की जलता है, और कार के माइलेज में भी कमी आती है।

स्पीड का रखें ध्यान- ज्यादातर लोग सोचते है कि जितनी गाड़ी की स्पीड जितनी ज्यादा होगी, उतना ही कम फ्यूल लगेगा लेकिन आपकी ये सोच गलत है। लगातार नार्मल स्पीड में ड्राइव करने से आप माइलेज में इजाफा कर सकते है।

हवा से बातें करती है ये बाइक, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 320 किलोमीटर

टॉप स्पीड में चलाएं कार-कार को जहां तक संभव हो टॉप गियर में चलाएं, टॉप गियर में कार चलाने से ईंधन की खपत कम होती है और माइलेज में बढ़ोत्तरी होती है।

क्रूज कंट्रोल- हाईवे पर चलते समय क्रूज कंट्रोल फीचर का उपयोग करना न भूलें। इससे बार-बार स्पीड कम ज्यादा करने की ज़रूरत नहीं होगी। एक तय स्पीड में चलने पर वाहन के माइलेज में बढ़त होगी तथा आपको भी आराम मिलेगा।

राजस्थान की गर्मी में भी शिमला का अहसास देगी कार, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

इसके अलावा कार ड्राइव करते समय ज्यादा माइलेज के लिए कार में बहुत ज्यादा सामान न भरें, कार की खिड़किया बंद रखे, अधिक गियर से इंजन की गति कम करने की कोशिश करें इन सब उपायों से भी आप वाहन की माइलेज बढ़ा सकते है।

Hindi News / Automobile / Car / कार का माइलेज दोगुना करना है तो ड्राइव करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.